योगेन्द्र सिंह
कौशांबी जनपद कौशांबी में इस समय ई-रिक्शा का भरमार है जो बड़ी तेजी से चलाते हैं और बिना देखे हुए इधर से उधर मोड़ देते हैं जिससे अनभिज्ञ राही ई रिक्शा के टक्कर से घायल होते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास रामहित पुत्र स्वर्गीय बिंदा अपने वाहन से मंझनपुर जा रहे थे तभी ई रिक्शा चालक विपुल पुत्र जियालाल निवासी गांव बसोनी थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी ने रामहित को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से रामहित जमीन पर गिर पड़े और पुणे गंभीर चोटे आई स्थानीय लोगों ने राम हित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस को लिखित तहरीर दी है पुलिस तारीख पाकर ई रिक्शा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।

Today Warta