बस स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के नीचे नहीं बनेगा अंडर पास, 200 मीटर के अंदर दूसरा रास्ता देने से बढ़ेंगे हादसे : -डीएम
सैनी। हाईवे पर सैनी में बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे बस स्टेशन के सामने अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जाने की संभावना पर शनिवार को पूरी तरह से विराम लग गया। डीएम और एनएचएआई ने हादसा बढऩे की संभावना बता ग्रामीणों की मांग को सिर से खारिज कर दिया। इस फैसले से ग्रामीणों में मायूसी छा गई है। एचएचएआई सैनी हाईवे को चार लेन से छह लेन में तब्दील करने के साथ ओवर ब्रिज बना रहा है। प्राधिकरण ने कोतवाली चौराहे पर सौ मीटर का रास्ता नीचे से दिया है। स्थनानीय नागरिकों की मांग थी कि बस स्टेशन के सामने छोटा सा अंडर पास भी दिया जाए। जिससे आने-जो वाले यात्रियों के साथ लोकल जनता को भी सहूलियत रहे। यह मांग पूरी नहीं किए जाने पर शनिवार को ग्रामीणों ने तहसील में धरना-प्रर्दशन किया। मौके पर मौजूद डीएम सुजीत कुमार ने कहा कि वे मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए चलते हैं। वे लोग मौके पर पहुंचे। तहसील दिवस में हिस्सा लेने के बाद मौके पर डीएम सुजीत कुमार एसपी हेमराज मीणा के साथ पहुंचे। निरीक्षण के बाद डीएम ने सुरक्षा का हवाला देकर अंडर पास बनवाने से हाथ खड़ा कर दिया। कहा कि दो सौ मीटर के अंदर दूसरा अंडर पास बना दिया गया तो हादसे बढ़ जाएंगे। इसलिए वे इसकी अनुमति नहीं प्रदान कर सकते हैं। इसके पूर्व एचएचएआई के लाइजनिंग प्रबंधक पवन सिंह ने बताया कि सर्वे टीम ने भी सुरक्षा का हवला देकर अंडर पास देने से मना कर दिया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। प्रशासन के इस फैसले से स्थानीय नागरिकों में मायूसी है। नागरिकों का कहना है कि एनएचएआई अपनी मनमानी कर रहा है। उनकी आवाज उठाने के लिए कोई जनप्रतिनिधि का भी साथ नहीं मिल रहा है। इसलिए अन्याय हो रहा है।