देश

national

देश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता

Monday, September 12, 2022

/ by Today Warta



उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में यलो अलर्ट:अब तक देश के 31% हिस्से में सामान्य से ज्यादा बारिश; बेंगलुरु में मौसम सुधरा

नई दिल्ली। देश में मानसून अंतिम चरण में एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है। उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के ज्यादातर जिलों में अगले 4 दिनों तक मध्यम जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए अगले चार दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बागेश्वर जिले के कपकोट से सटे क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बिजली गुल है। कुछ इलाकों में भूस्खलन की भी खबर है। रविवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। पिथौरागढ़ में धारचूला की काली नदी बादल फटने के बाद उफान पर है। डाबरकोट के पास यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगोत्री राजमार्ग हेल्गु गढ़ के पास बंद हैं। रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में मौसम साफ है। पिथौरागढ़ में बारिश के बाद चार बॉर्डर रोड पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, तवाघाट-घटियाबगड़, घटियाबगड़-गुंजी सहित 19 सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद होने क्षेत्र की 50 हजार से अधिक की आबादी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा लिया है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। झालावाड़ जिले में बिजली गिरने से झुलसे 4 लोगों की मौत हो गई है। जिले के रटलाई में रीझौन के खाल की रपट में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित रहा, लोग जान जोखिम में डालकर रपट पार करते नजर आए। मौसम विभाग ने सितंबर में औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण बारां का प्रसिद्ध डोल मेला में पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ओडिशा के कई हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश हुई। राज्य के दक्षिणी हिस्सों के लिए कटऊ ने 13 सितंबर तक आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। ढेंकनाल में रविवार सुबह 5.30 बजे तक 114 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं कोरापुट में 106 मिमी बारिश हुई। भुवनेश्वर और कटक के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। लोगों से घरों से निकलने से पहले सड़कों और यातायात व्यवस्था की स्थिति जानने की अपील की गई है। मछुआरों को सोमवार तक समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है। खुर्दा, कटक, संबलपुर, झारसुगुडा, अंगुल सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने और प्रोटोकॉल के अनुसार संकट की स्थिति से निपटने के लिए कहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'