महापौर ने बस स्टैंड क्षेत्र का किया निरीक्षण
हाकर्स जोन में सफाई के साथ ही कराएं कीटनाशक दवा का छिड़काव
कटनी।महापौर प्रीति सूरी नदीपार बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने विकास के कामों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय-सीमा के अंदर निर्माण को पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
महापौर ने कहा कि सीसी सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों की जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। उन्हें आवाजाही में भी परेशानी नहीं होगी। महापौर ने हाकर्स जोन और बंद पड़े पुराने शौचालय स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर सफाई व्यवस्था और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बस स्टैंड पार्क के पीछे सड़क पर खुले नालों को ढकने के निर्देश भी महापौर ने दिए।
टंकी का निर्माण जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश
महापौर क्षेत्रीय पार्षद वंदना यादव और पूर्व पार्षद राजकिशोर सहित वार्डवासियों की उपस्थिति में गली नंबर 1 स्थित बिजली मंडल के पीछे बनने वाली टंकी के स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने टंकी का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण का काम पूरा कर के वार्ड की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को शुरु कराएं, जिससे क्षेत्र के लोगों को पेयजल संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Today Warta