देश

national

सड़क दुर्घटना: 40 स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, एक बच्चे की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta




सागर।(सागर ब्यूरो) सागर शहर में हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक बच्चे की मौत की खबर है। जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना राहतगढ़ थाना क्षेत्र के राहतगढ़-चंद्रापुर गांव के बीच की है। इस एक्सीडेंट में कक्षा दसवीं के छात्र शैलेंद्र कुर्मी की मौत हो गई। बताया गया है कि बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे और सभी हादसे का शिकार हुए हैं। 4 विद्यार्थियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल छात्रों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां पर कलेक्टर एवं एसपी मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि चलती हुई बस अचानक पलट गई। यह दुर्घटना किसी से टकराने के कारण नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि बस चलाते समय ड्राइवर वीडियो कॉल पर बात कर रहा था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'