कटनी । नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्क्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर विगत दिवस एवं आज प्रातः बरगवां ओव्हर ब्रिज संपूर्ण मार्ग की सफाई कराई का कार्य कराया गया। नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक मार्गो, नाले-नालियों, डिवाइडर, लिटरबिन, मुख्य मार्गो के कचरे के प्वाइंटों की सफाई सहित डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के तहत स्टेशन रोड से मिशन चौक, झंडा बाजार से मिशन चौक, गोल बाजार, विश्वकर्मा पार्क, कुठला मुख्य मार्ग, बस स्टैंड परिसर, जगन्नाथ चौक, ओव्हर ब्रिज के नीचे स्थित चेंबर की सफाई, धन्ती बाई स्कूल, घंटाघर मार्ग, कोतवाली थाना मुख्य मार्ग, मिशन चौक छोटा मैदान, भट्टा मोहल्ला मुख्य मार्ग, खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज से दुर्गा चौक मुख्य मार्ग सहित नगर के विभिन्न स्थलों में सफाई का अभियान चलाया गया।
नगर के विभिन्न रहवासी स्थलों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों वार्ड क्र. 5 के मुख्य मार्ग एवं चंडिका नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों, वार्ड क्र. 9 कनकने स्कूल मार्ग एवं गांधी गंज की विभिन्न गलियों, जयप्रकाश वार्ड नई बस्ती, आदर्श कॉलोनी, वार्ड क्र. 13 सेंट्रल बैंक के पीछे दुर्गा भवन के पास जे.सी.बी मशीन से मलबे के उठाव का कार्य, वार्ड क्र. 16 मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 18 रामपुर खिरहनी, वार्ड क्र. 20 स्वास्थ्य केन्द्र मार्ग, वार्ड क्र. 21 अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, पंडा गली, वार्ड क्र. 25 स्थित मिर्ची मल मार्केट, वार्ड क्र.32 भट्टा मोहल्ला मलिन वंशकार बस्ती, सहित वर्सी मेला को दृष्टिगत रखते हुए माधव नगर के विभिन्न मार्गो में विशेष सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य कराया गया। नाले नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 3 कुठला बस्ती, वार्ड क्र. 8 जालपा मंदिर पहुंच मार्ग, वार्ड क्र. 9 कनकने स्कूल के पास, वार्ड क्र. 10 दयालदास गली एवं ओम शांति हॉस्पिटल के सामने, वार्ड क्र. 11 शंभू टॉकीज पहुंच मार्ग, वार्ड क्र. 21 अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर मेन रोड, वार्ड क्र. 29 होंडा एजेंसी के सामने, वार्ड क्र. 27 कटाए घाट मोड मुख्य मार्ग, वार्ड नं 29 होंडा एजेंसी के सामने, वार्ड क्र. 33 स्थित शास्त्री चौक से भीमराव चौक तक, वार्ड क्र. 32 बारडोली कॉलेज के पीछे, वार्ड क्र. 35 डॉ सामंथा के घर के पीछे सहित उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर की विभिन्न नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।



Today Warta