कटनी ।मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र अनुसार 21 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक व्यापक स्वच्छता सेवा अभियान संचालित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नगरीय निकायों में संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करना है। अभियान में शहर के जनप्रतिनिधियों, विधायक, नगर निगम के महापौर, अध्यक्ष, पार्षदगणों एवं गणमान्य नागरिकों को शामिल होनें हेतु प्रेरित किया जाना है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने स्वच्छता सेवा अभियान की व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी अधिकारी श्री के.पी.मिश्रा प्रभारी कार्यपालन यंत्री को प्रदान कर निगम की अन्य शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में दायित्वों का निर्वहन करनें के निर्देश प्रदान किए है। निगमायुक्त श्री धाकरे ने कार्यक्रम स्थल का चिन्हांकन आवश्यक तैयारियों, अतिथियों जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था,माईक साउंड एवं विभिन्न गतिविधियों हेतु जन -जागरूकता अभियान संबंधी आवश्यक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार बैनर, फ्लैक्स, होर्डिंग्स, पीने के पानी की व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड हेतु हेतु स्टोर शाखा, पानी के टैंकर की व्यवस्था हेतु जल प्रदाय विभाग के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदगण गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरण करनें का दायित्व प्रभारी कार्यालय अधीक्षक को प्रदान किया है।
कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार चूनें की लाईन, संपूर्ण शहर, शौचालय, कॉम्प्लेक्स एवं विद्यालयों के शौचालय की साफ सफाई, अभियान हेतु स्वच्छता कर्मचारियों, सफाई उपकरण सहित लावारिस मवेशियों के नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग कराते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटानें एक नग अतिक्रमण वाहन मय पी.ए.सिस्टम के उपलब्ध कराने तथा नागरिकों को गतिविधियों के आयोजन की सूचना प्रदान करनें तथा मीडिया कवरेज करनें हेतु निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि शासन परिपत्र के अनुपालन में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत 21 सितंबर दिन बुधवार को सायं 4ः30 बजे से रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक तक व्यापक साफ-सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा। निगमायुक्त श्री धाकरे ने आयोजित अभियान हेतु जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति की अपील की है।

Today Warta