राबेद्र शुक्ला
प्रयागराज : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो #मायावती ने मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से छात्रों की वाजिब मांगो पर सहानुभतिपूर्वक विचार करने की माँग की। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, “इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा फीस में एकमुश्त भारी वृद्धि करने के विरोध में छात्रों के आन्दोलन को जिस प्रकार कुचलने का प्रयास जारी है वह अनुचित व निन्दनीय। यूपी सरकार अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की वाजिब माँगों पर सहानुभतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की माँग।”इसी बीच प्रदर्शनकारी छात्रों ने मंगलवार को फिर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन होने के कारण कोई अनहोनी नही हो पायी। इसके बाद वह गैस सिलेंडर लेकर वीसी ऑफिस के छत पर चढ़ गए। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उतारा। बता दें कि विश्वविद्यालय में 31 अगस्त को फीस में 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद से ही कई स्टूडेंट्स ने छात्र संघ भवन के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो अब तक जारी है। आज 12 बजे छात्रों ने बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया है. इस प्रदर्शन को 'आर या पार मंगलवार' नाम दिया गया है। सोमवार आत्महत्या की कोशिश करने वाले छात्र #आदर्श_भदौरिया ने पुलिस पर परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्र के मुताबिक जब से वह फीस बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे आंदोलन में सक्रिय हुआ है, पुलिस लगातार उसके गांव जा रही है और परिवार वालों को धमकी दी जा रही है। परिवार वालों पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे आंदोलन से वापस बुला लिया जाए, नहीं तो पूरे परिवार को जेल भेज दिया जाएगा।


Today Warta