राबेद्र शुक्ला
प्रयागराज। पीडीए के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि जोन संख्या-1, उपजोन- 1जी व 1आई के अंतर्गत उक्त कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर आराजी बारूदखाना उपरहार में शिवमिलन पुत्र पुजारी यादव द्वारा, बीनू यादव पुत्री अमरनाथ यादव, किरन यादव पुत्री अमरनाथ यादव, प्रीती यादव पुत्री अमरनाथ यादव द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माणों को सील किया गया।इसके साथ ही मेंहदौरी उपरहार में मो. जैद पुत्र निक्कन, मनीष मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा, रमेश गुप्ता तथा सुधा गुप्ता, राजीव सिन्हा पुत्र त्रिभुवन शंकर सिन्हा द्वारा अवैध निर्माण को सील किया गया। बेली उपरहार में संदीप धुरिया द्वारा, अनुभव केसरवानी, पंकज गोपाल तथा सोनू पाण्डेय व दुर्गेश पाण्डेय द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माणों को सील किया गया।उक्त कार्यवाही के दौरान अवर अभियंता डी.के पाण्डेय, नायब तहसीलदार, सदर लेखपाल एवं पीडीए प्रवर्तन की टीम उपस्थित रही।


Today Warta