देश

national

हज़रत मखदूम शाह आला का 764 वा उर्से की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta



कानपुर, हज़रत मखदूम शाह आला का 764 वा उर्से मुबारक इस महीने की 24-25

तारीख को होना तय है, जिसके आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर कमिश्नर बी0पी जोगदंड से उनके ऑफिस में जाकर मिला और उर्स के सिलसिले में तफ़्सील से सारे कार्यक्रम की  जानकारी दी, कमिश्नर साहब ने पूरी बातो को सुना और भरोसा दिलाया के इस सिलसिले में वो अपने सभी अधिकारियों से मीटिंग करके इस मखदूम शाह आला के उर्से मुबारक को हर साल से बेहतर इंतिजामात् मुहय्या करेगे, जिससे के किसी को भी कोई परेशानी ना होने पाए, प्रतिनिधि मंडल में दरगाह कमेटी के इरशाद आलम ,मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दीयाना कानपुर, सज्जादानशीन अदनान राफे फारूकी , हाशिम रिज़वी, अब्दुल वदूद रहे!

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'