देश

national

अपना दल यस के राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह पटेल व लालता सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने किया फूल माला से जोरदार स्वागत

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव अपना दल यस के राष्ट्रीय महासचिव  आर बी सिंह पटेल लखनऊ मंडल के सदस्यता प्रभारी एवं लालता सिंह चौहान के उन्नाव सदस्यता अभियान के अवसर पर प्रथम आगमन पर लखनऊ बाईपास पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम के पास विनोद कुमार पाल एडवोकेट युवा नेता अपना दल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अपने सैकड़ों सहयोगीयों  एवम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला से जोरदार स्वागत किया इस मौके पर राम किशोर पाल  आचार्य ओम प्रकाश नीरज पाल राम सागर पाल कैलाश पाल कुलदीप पाल वीरेंद्र यादव मुकेश गौतम नितिन गौतम  आशीष सिंह सेंगर रामनारायण पाल पूर्व लेखपाल एवं लेखपाल संघ पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल पाल मास्टर शैलेंद्र पाल कृपा शंकर पाल राम सजीवन पाल संतोष पाल आदि लोगों ने स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'