उन्नाव अपना दल यस के राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह पटेल लखनऊ मंडल के सदस्यता प्रभारी एवं लालता सिंह चौहान के उन्नाव सदस्यता अभियान के अवसर पर प्रथम आगमन पर लखनऊ बाईपास पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम के पास विनोद कुमार पाल एडवोकेट युवा नेता अपना दल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अपने सैकड़ों सहयोगीयों एवम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला से जोरदार स्वागत किया इस मौके पर राम किशोर पाल आचार्य ओम प्रकाश नीरज पाल राम सागर पाल कैलाश पाल कुलदीप पाल वीरेंद्र यादव मुकेश गौतम नितिन गौतम आशीष सिंह सेंगर रामनारायण पाल पूर्व लेखपाल एवं लेखपाल संघ पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल पाल मास्टर शैलेंद्र पाल कृपा शंकर पाल राम सजीवन पाल संतोष पाल आदि लोगों ने स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया