देश

national

सरकार के तीन मंत्रियो ने परखी उन्नाव जिले में विकास की हकीकत

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल तथा राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा विकास खण्ड बिछिया के ग्राम तौरा में निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया का निरीक्षण किया गया।निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय ग्राम तौरा के निरीक्षण के दौरान  लोक निमार्ण मंत्री ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को निर्देश दिये कि बिना किसी विलम्ब के निर्धारित समय मई 2024 तक निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि मई 2022 से इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ है और अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुुुका है। उन्होंने बताया कि 8.61 करोड़ रूपये की लागत से इसका निर्माण कार्य किया जाना है, जिसमें अब तक 1.80 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेज दिया जाए ताकि अग्रिम धनराशि अवमुक्त की जा सके। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं हौम्योपैथिक तीनों पद्यतियों से लोगों को इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिये कि चिकित्सालय भवन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने औषधि वितरण कक्ष, लेबर रूम, वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी रूम आदि का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में सीएमओ से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि आम लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिल सके। निरीक्षण के दौरान डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, सीएमओ डा० सत्य प्रकाश व सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'