देश

national

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने किया दायित्वों का आबंटन

Sunday, October 30, 2022

/ by Today Warta

 


कटनी। मध्य प्रदेश शासन एवं कार्यालय कलेक्टर जिला कटनी के आदेशानुसार दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में प्रातः से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा निगम के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व प्रदान कर प्रातः 9 बजे के पूर्व निगम की व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त श्री धाकरे ने स्वास्थ्य शाखा को फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड की साफ सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,आवारा मवेशियों पर नियंत्रण की कार्यवाही संपादित कराने, लोक निर्माण शाखा को कार्यक्रम स्थल पर टेंट, साउण्ड,माइक एवं बैठक व्यवस्था सहित जल प्रदाय शाखा को टैंकर द्वारा पेयजल हेतु शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को दिए है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'