बांदा। 66वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने दम दिखाया। बालक वर्ग में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में आर्यकन्या के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
5,000 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के गौतम यादव प्रथम और रोहित कुमार द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में ओमर वैश्य की पूर्वी प्रथम, आर्यकन्या की रजनी द्वितीय रहीं। 3,000 मीटर की दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के सुधीर कुमार प्रथम, भागवत प्रसाद के ओमप्रकाश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में आर्यकन्या की साधना प्रथम, आर्यकन्या की ममता द्वितीय रहीं।
800 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में आर्यकन्या की साधना प्रथम, भागवत प्रसाद की वंदना द्वितीय रहीं। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग की दौड़ में जीजीआईसी की कनिष्का प्रथम और आर्यकन्या की संध्या द्वितीय रहीं। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग की दौड़ में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के सुधीर कुमार प्रथम और शोभित द्वितीय रहे। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के गौतम यादव प्रथम और अर्जुन द्वितीय रहे।
600 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के अनूप सिंह प्रथम और अंकित तिवारी द्वितीय रहे। 200 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में आदर्श बजरंग विद्यालय के शिवम सिंह और भागवत प्रसाद के सनी यादव द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में जीजीआईसी की अनीसा प्रथम और आर्यकन्या की जानकी यादव द्वितीय रहीं।