देश

national

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय ने चलाया 1 कूपन 1 परिवार अभियान

Monday, October 17, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति, 5100 सदस्यता योजना, 1 माह में देवालय व 2 वर्ष में शिक्षालय निर्माण

लालापुर, प्रयागराज । मात्र 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार ने अब 1 कूपन 1 परिवार अभियान चलाते हुए 5100 सदस्यता लक्ष्य निर्धारित किया है।   जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 ईंट 1 रुपये के अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीय संस्कृति के संयुक्त परिवारों में औसतन 10 सदस्य संख्या व समाज के सुझाव पर अब संगठन ने निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण में गति हेतु आगामी 31 मार्च 2023 तक निर्माण में 5100 नये सदस्यों को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके लिए 1 कूपन 1 परिवार की कार्य योजना बनाई गई है। संगठन  के केंद्रीय स्पेशल 111 टीम के सभी सदस्यों व आजीवन सदस्यों तथा पदाधिकारियों द्वारा इस लक्ष्य के साथ आगामी 1 माह में देवालय जबकि आगामी 2 वर्षों में शिक्षालय निर्माण का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।   बता दें कि पीडब्ल्यूएस देवालय-शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य समाजहित, जनहित, राष्ट्रहित में कार्य करते हुए निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए समाज में 100 प्रतिशत साक्षरता के साथ भारत वर्ष को शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'