राबेद्र शुक्ला
तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेला कल से, आकर्षक का केंद्र होंगी लाइटिंग और झांकियां
युवा समाज सेवी रोहित केसरवानी ने भंडारा कार्यक्रम एवं मेले उत्सव को सफल बनाने के लिए नगर वासियों से की विनम्र अपील
शंकरगढ़, प्रयागराज। शंकरगढ़ का ऐतिहासिक तीन दिन तक चलने वाला दशहरा मेला बुधवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार तक चलेगा। हमेशा की तरह समाज के कार्यक्रम में बड़ा सहयोग करने वाले छाया मेडिकल स्टोर वा जय जगदीश गैस एजेंसी के प्रोपराइटर व युवा समाजसेवी रोहित केसरवानी ने दो साल अंतराल कोरोना काल के बाद फिर से नगर क्षेत्र वासियों सहयोग लेकर एवं खुद एक बड़ा आर्थिक सहयोग कर भव्य दशहरा कार्यक्रम कर मिसाल पेश करने जा रहे हैं। रोहित केसरवानी ने सभी नगर वासियों से अपील किया कि आज मंगलवार नवरात्रि समापन के अवसर पर मां सिद्धिदात्री की कृपा से पूरे नगर में आधा दर्जन जगहों पर भव्य भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बड़ी देवी मंदिर विंध्यवासिनी मंदिर, राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज के सामने, आर्य वाटिका पुरानी बाजार, मोदीनगर लाइनपार, पट हट रोड ,हाथी गली डॉक्टर बंगाली ,पंखा टोला पत्रकार नावेद खान के घर के पास नगर में भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । अतःआप सब नगर वासियों एवं भक्तों से विनम्र अपील है कि भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण कर भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाएं और नगर में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में सपरिवार बच्चों संग आकर आकर्षक झांकियां लाइटिंग का भी लुफ्त उठाएं
जय मां सिद्धिदात्री, जय मां आदिशक्ति ,जय मां विंध्यवासिनी, जय मां जगत जननी, जय माता दी ,शुभ नवरात्रि ,शुभ दशहरा जय श्री राम जय हनुमान हर हर महादेव