राबेद्र शुक्ला
प्रयागराज: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रविवार को सरकारी, सामाजिक व राजनीतिक शख्सियतों ने शहर भर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जोन कार्यालय परिसर में एडीजी प्रेम प्रकाश द्वारा माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर समस्त पुलिस कर्मियों को "स्वयं से पहले सेवाभाव" की भावना के साथ कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रोत्साहित किया गया । वहीं मंडलायुक्त आशीष गोयल द्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर दोनों महान विभूतियों के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कलेक्ट्रेट में डीएम संजय कुमार खत्री ने ध्वज फहराया और फिर गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सर्वप्रिय सिंह, सभी एसीएम व कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने गांधी व शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। कर्मचारियों ने गांधी के जीवन पर गीत भी प्रस्तुत किया। सभी लोगों ने गांधी और शास्त्री के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।




Today Warta