रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। नई दिल्ली वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को खुर्जा रेलवे स्टेशन के नजदीक अचानक खड़ी हो गई। गाड़ी के एक कोच की ट्रेक्शन मोटर में आई खराबी के कारण ट्रेन को आगे बढ़ाना संभव नहीं हुआ। काफी इंतजार के बाद सारी कोशिशें नाकाम हो गई तो नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस का एक दूसरा कोच भेजा गया, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को शिफ्ट कर वाराणसी के लिए रवाना किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 22436 नई दिल्ली से वाराणसी के लिए शनिवार की सुबह रवाना हुई थी। खुर्जा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि एक कोच का ट्रेक्शन मोटर खराब हो गया है। इसके कारण ट्रेन को आगे ले जाना संभव नहीं है।