देश

national

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज। पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवर को चतुर्थ  पीएसी, धूमनगंज में शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय, पीएसी कमांडेंट प्रताप गोपेंद्र समेत अन्य पुलिस अफसर वहां मौजूद रहे। इस वर्ष प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। इनमें एक शहीद सिपाही प्रयागराज के थे। इस दौरान परेड का आयोजन किया गया। अफसरों ने देश के लिए जान कुर्बान करने वाले पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि किस प्रकार पुलिस कर्मियों ने लद्दाख बार्डर पर चीन के सैनिकों की घुसपैठ रोकने के लिए मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राणों को न्योछावर कर दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'