राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा।कोतवाली बारा के प्रभारी निरीक्षक रहे कमलेश कुमार के एक वर्ष के बारा कोतवाली की कार्यशैली की उपस्थित लोगों ने सराहना की।भारी संख्या में उपस्थित पत्रकारों, क्षेत्रीय लोगों ने इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को फूलमालाओं से लाद दिया एवं अंगवस्त्रम से उनकी भावभीनी विदाई समारोह किया।वर्तमान थाना प्रभारी अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों का आभार जताया एवं कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार से बड़े भाई कमलेश कुमार जी का सहयोग किया उसी प्रकार आप सब के सहयोग करने पर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने पाएगी।मैं आप सब की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करता रहूँगा।अपराध करने वाले या अपराध को बढ़ावा देने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा, इनकी मेरे पास कोई जगह नहीं है।इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सचान,कौशलेंद्र बहादुर सिंह,विजय कुमार पाण्डेय सहित पुलिस के जवान,पत्रकार बन्धु,एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। निवर्तमान थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।