रीवा। रीवा में कोरेक्सियों को पकड़ने के लिए पुूलिस कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले नशेबाज तो नए नए तरीके खोज ही निकालते हैं. यहां अभी तक माहौल और सिस्टम के नाम से प्रचलित नशीली दवा का व्यापार कोरियर तक पहुंच गया है. खांसी की दवाई कोरेक्स सिरप अवैध व्यापार का रीवा की गली-गली में चल रहा है. इसी से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर लोगों द्वारा दी जा रही जानकारी के बाद कोरेक्स बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ट्रांसपोर्ट में पुलिस की दबिस:
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर रीवा पुलिस एक्टिव मोड पर है. जिसके चलते यहां कोरियर से नशे की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कृष्णाकुंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी. जैसे ही ट्रांसपोर्ट का ताला खुला, वैसे ही कृष्णा मेडिकल के नाम से बुक कोरियर की जांच की गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक माल चेक किया गया. तभी दिल्ली से बुक लगेज की जांच हुई. पुलिस ने कार्टून खुलवाए तो सबके होश उड़ गए. छापे मार कार्रवाई में पुलिस को 41 पेटी में करीब 7000 नग कफ सिरप मिली हैं.