देश

national

लापता मां-बेटे के शव कुएं से बरामद, पानी भरने के दौरान डूबकर मौत होने की आशंका

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



मंदसौर। गरोठ तहसील के ग्राम नलखेड़ा में मां बेटे से शव मिलने से सनसनी फेल गई. दोनों के शव मंगलवार दोपहर को लबालब भरे एक कुएं से बरामद हुए हैं. मृतक शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हतुनिया के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मां संतोष बाई और बेटा विशाल सोंधिया सोमवार दोपहर को खेत पर काम करने के लिए घर से निकले थे. इसके बाद शाम को वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने शामगढ़ थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मंगलवार को दोनों के शव ग्राम हतुनिया और नलखेड़ा के बीच बने एक कुएं से बरामद हुए हैं.

कुएं से शव बरामद: 

गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद शामगढ़ और गरोठ थानों की पुलिस मां बेटे की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान मां संतोष बाई की चप्पले एक कुएं के पास से नजर आई, जिसके बाद पुलिस ने आशंका के आधार पर गोताखोरों की मदद से कुएं में दोनों की तलाश शुरू की. इसी दौरान दोनों के शव कुएं से ही निकले. पुलिस को कुंऐ से पानी खींचने की एक डोर और लौटा भी मिला है. इसी आधार पर पानी पीने के दौरान डूबने और एक दूसरे को बचाने की कोशिश में इस घटना के होने का अनुमान जताया जा रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: 

गरोठ पुलिस ने मृतक संतोष बाई और 10 वर्षीय बालक विशाल सोंधिया के शवों को पोस्टमार्टम के बाद शाम के वक्त परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बहरहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच भी कर रहे हैं.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'