कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह 10:30 बजे अप लाईन पर रेलवे पुलिस को एक छिन्न भिन्न अज्ञात युवक का शव मिला, जिसे कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया था। वही बुधवार को मृत युवक के परिजन शव की शिनाख्त के लिए पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार युवक मनोज कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय राम मनोहर उर्फ चंदन 38 वर्ष निवासी श्री का पुरवा मजरा हिसामपुर माढ़ो, सैनी कोतवाली का निवासी था। परिजनों के अनुसार युवक किसानी करके परिवार चलाता था परिवार में पत्नी बउआ मिश्रा, बेटा सुम्मी मिश्रा 7 वर्ष साथ में रहते थे वहीं परिवार वालों कहना है युवक मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त था मंगलवार सुबह 8:00 बजे घर से बिना बताए चला गया था। जिसकी परिजन रिश्तेदारी सहित तमाम जगह तलाश कर रहे थे युवक का पता नहीं चला। जब परिजनों को अज्ञात शव मिलने की सूचना पर जीआरपी रामकुमार एसआई से संपर्क कर मनोज कुमार मिश्र के रूप में शव की पहचान की है। युवक के ट्रेन से कटने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजन प्रयागराज शव पोस्टमार्टम कराने के लिए चले गए हैं।