राकेश दुबे बरेली
रायसेन।जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक प्रसिद्ध खंडेरा स्थित छौले वाली मातारानी धाम मंदिर में हुई लाखों रुपए की चोरी। तीन चोर कटर और प्लास की मदद से मुख्य दानपेटी तिजोरी को काट कर लाखों रुपए की नकदी नोट चिल्लर चुराकर ले उड़े।यह चोरी की,पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम कर रही है बारीकी से मामले की जांच पड़ताल। रायसेन जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवी धाम मंदिर खंडेरा वाली मां छौले वाली के दरबार में 3 चोर मुख्य तिजोरी काटकर लाखों रुपए की चढ़ोत्तरी ले गए।बताया जा रहा है कि मुख्य तिजोरी में लाखों रुपए के नोट नकदी चिल्लर हो सकती हैं ।क्योंकि अभी हाल ही में मां दुर्गा के शारदीय बनवरात्रि पर्व और दशहरा का त्यौहार संपन्न हुआ है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त मां खंडेरा वाली मां छौले वाली के दरबार में मन्नतें मांगने दर्शन पूजन कर चढोतरी करने पहुंचते हैं।मंदिर समिति ने बताया कि करीब 5 लाख रुपये की चोरी की घटना तीन चोरों द्वारा की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम बऔर एफएसएल की टीम सहित डॉग स्क्वाड ने मंदिर का बारीकी से मुआयना किया।इसके बाद सीसीटीवी फुटैज ज माध्यम से नकतरा और देवनगर थाने की पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।बताया जा रहा है कि चोर सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस तो नहीं ले गए ।लेकिन टीवी मॉनिटर जरूर साथ ले गए।एसडीओपी बेगमगंज सुनील बरखडे ने बताया किशुक्रवार को सुबह 7 बजे सूचना मिली कि छौले वाली मैय्या के मंदिर में चोरी हो गयी है।सूचना मिलने के बाद आकर देखा तो तीन चोरों ने विगत देर रात लगभग 2 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने सभी से अपील की है कि इन चोरों की अगर कहीं पहचान हो सके तो पुलिस को फौरन सूचना दें।

Today Warta