छतरपुर में छात्रावास की लड़कियों ने होमगार्ड कार्यालय में घुसकर कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। छात्राओं से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कर्मचारी छात्रावास में चोरी छिपे घुसकर लड़की छेड़ता है। उन्होंने उसकी खुद पहचान की है, इसलिए उसको थप्पड़ मारा। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर जिला मुख्यालय का है। छतरपुर कन्या छात्रावास की लड़कियों ने होमगार्ड कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारी छात्रावास में चोरी छिपे घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था। उन्होंने कर्मचारी की सीसीटीवी फुटेज से पहचानकर होमगार्ड कार्यालय में जाकर कर्मचारी को बुलाया और कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए। छात्राओं ने कहा कि कई बार मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।