कटनी । शांति समिति की आयोजित बैठक में दीपावली पर्व पर नगर में आवश्यक व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आदेश जारी कर दीवाली पर्व पर निगम प्रशासन की आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्वों का आबंटन किया गया है। जारी आदेशानुसार पटाखा दुकानों पर नगर निगम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए के.पी.मिश्रा प्र.कार्यपालन यंत्री को प्रभारी अधिकारी नियुकत किया जाकर नगर निगम सीमान्तर्गत लगाई गई पटाखों की दुकानों, मेन बाजार, प्रमुख चौराहों, दीपदान हेतु घाटों आदि में विशेष साफ सफाई कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने, समुचित प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टेंकर की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य शाखा, विद्युत शाखा एवं जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।जारी आदेशानुसार पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करते हुए चिन्हित स्थलों पर फायर बिग्रेड मय स्टाफ के उपस्थित रखनें हेतु फायर नियंत्रण अधिकारी तथा फूलमाला, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा, दिया एवं प्रसाद आदि की दुकानों को विधिवत स्थानों में व्यवस्था कराकर निर्धारित सीमा के अंदर ही दुकान लगाने हेतु अतिक्रमण शाखा के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश प्रदान किए गए है।