देश

national

बीएसए ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर उठाया कदम

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

पीएस सादिकपुर सेमहरा से संबंध की गई इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निलंबित

कौशाम्बी। बच्चों के बीच वितरण के लिए आई किताबें कंपोजिट विद्यालय अगियौना से बेच दी गई। जो एक कबाड़ी के पास मिली। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ तो बीएसए जांच के लिए अगियौना पहुंचे। किताबे विद्यालय से बेची गई थी। जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई। इस मामले पर बीएसए ने प्रथम दृष्टया इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को दोषी पाया। इस पर उनको निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में वह सादिकपुर सेमरहा प्रथमिक विद्यालय में सेवा देंगी। बीएसए ने इसकी जांच बीईओ मंझनपुर को सौंपी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'