राकेश केसरी
कौशाम्बी। मन्दिर प्रबन्धन समिति, कड़ाधाम महामंत्री सुधेश कुमार ने बताया है कि 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण लगेगा। सनातन परम्परानुसार सूर्य ग्रहण की स्थिति में 12 घंटे पूर्व सूतक प्रारम्भ हो जाता है, जिससे समस्त छोटे बड़े मन्दिर, देवालय एवं तीर्थों के कपाट दर्शन एवं मूर्ति स्पर्श के लिए बन्द कर दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि आदि शक्तिपीठ मॉ जगत जननी माता शीतला कड़ाधाम दरबार के कपाट 25 अक्टूबर को बन्द रहेंगा।

Today Warta