राकेश केसरी
सराय अकिल,कौशाम्बी। नगर पंचायत सराय अकिल में हल्की बारिश ने जिम्मेदारों की क्रियाकलापों की पोल खोल रही है,जगह जगह सड़क पर गड्ढे व मुहल्लो में जलजमाव लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। शनिवार की रात हल्की बारिश से फकीराबाद चैराहा पानी भर गया है जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कस्बा के राजू सरोज, कलेश कुमार, दीनानाथ, सूरजभान, अभयराज, कुलभूषण, रमेश आदि का कहना है कि नगर पंचायत की ऐसी दुर्दशा पहले कभी नहीं हुई है। कस्बा में हल्की बारिश से सड़क से लेकर मोहल्लों तक पानी भरा रहता है कस्बा के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। विकाश का पैसा कहां जाता है पता नहीं चलता है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं है। अधिशाषी अधिकारी लाल जी यादव का कहना है कि नगर में जल निकासी की गंभीर समस्या है इसके बारे में शासन को अवगत कराया गया है जल्द ही समाधान निकल आयेगा।

Today Warta