देश

national

पीडब्ल्यूएस परिवार करेगा श्रीराम ग्लोबल अवार्ड की स्मरणीय भव्यतम व्यवस्था

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

अयोध्या विकास प्राधिकरण के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में आयोजन

लालापुर, प्रयागराज। एनजीओ पीडब्ल्यूएस परिवार अपने पूर्व के स्थगत कार्यक्रम विश्व स्तरीय पीडब्ल्यूएस परम रत्न श्रीराम ग्लोबल अवार्ड को अब चिर स्मरणीय व भव्यतम स्वरूप में अयोध्या विकास प्राधिकरण के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में आयोजित करेगा जिसके लिए 14 अक्टुबर 2022 को उसकी राष्ट्रीय स्तर पर आन लाइन मीटिंग में कार्यक्रम के आयोजन को सुनिश्चित किया जायेगा।     पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय  एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि अब इस विशेष कार्यक्रम में देवालय में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारा तथा 151 विशिष्ट समाजसेवियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम सुनिश्चित होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'