संजय धर द्विवेदी
ग्रामीणों को नहीं मिल रहा विजली उपभोक्ता ने पावर हॉउस में किया नारेबाजी
लालापुर प्रयागराज । लालापुर क्षेत्र के चकसुचेर गाँव का 63kv का ट्रांसफार्मर आएदिन जल जा रहा है जिसकी वजह से कनेक्शन धारी उपभोक्ता को विजली नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर भटपुरा चाकसूचेर गाँव के उपभोक्ता बुधवार को लालापुर पावर हॉउस में घेराव कर के नारे बाजी किये कहाँ की कटिया मर के ऐसी हीटर चलाते है जिसकी वजह से हम सभी को लाईट लो मिलती है और आये दिन 63kv का ट्रांसफार्मर जल जाता है गरीब उपभोक्ता को आये दिन आधेरे में रहने पर विवश रहते है जिसको लेकर छेदी उपाध्याय ने बताया की दूरभाष के माध्यम से जेई को सुचना दिया और अपनी शिकायत बताये जेई अभय पाठक ने बतया की अभी चाकसूचेर का 63kv का छमता बड़ा के 100kv का प्रस्ताव भेज दिया हु और ऐसी हीटर को लेकर विलियन्स टीम को सुचना दिया गया विजली चोरी करने वालों पर कारवाही की जाएगी।