पटना। बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही हैं। बिहार के बेतिया में आज ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीकांड से पूरा इलाका सहमा हुआ है। फिलहाल, खबर यह है कि इस गोलीकांड में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा एक बदमाश को पकड़ा गया है। घटना गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है। बताया जा रहा है कि तीन बदमाश हथियार से लैस होकर वार्ड सदस्य राजू बाबू के घर पहुंचे थे और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी एक गिर गया और ग्रामीणों की सूझबूझ से उसे पकड़ लिया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस अब लगातार इस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। फिलहाल पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है और पकड़े गए बदमाश से भी तलाशी की जा रही है। शुरूआत में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के लिए तीन शूटर बाहर से बुलाए गए थे। पकड़े गए शूटर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। घायलों का इलाज लगातार नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में वार्ड सदस्य राजा बाबू, विजय पटेल और रुस्तम मियां भी शामिल है।