इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
नाराहट अब बनेगा ब्लाक, फूड पार्क होगा स्थापित
ललितपुर। भगवान लवकुश जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 227 महरौनी विधानसभा क्षेत्र के नाराहट अंतर्गत ग्राम बरगौरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या ने जिले को दो बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने लम्बे समय से चली आ रही नाराहट को ब्लाक बनाने की घोषण की तो वहीं यहां कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रसंस्करण यूनिट (फूड पार्क) स्थापित करने की बात कही। जयन्ती महोत्सव के दौरान उप मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से हिन्दोस्तान का भाग्योदय हो रहा है। विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ाये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब और पिछड़ों की सरकार है। अब उन्हें और मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि यहां कृषि प्रसंस्करण यूनिट बनायी जायेगी, ताकि किसानों को उसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर कहा कि कई योजनाओं का संचालन केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिससे भविष्य में लोगों को बुन्देलखण्ड से पलायन करके अन्य महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि महानगरों के लोग बुन्देलखण्ड में आयेंगे। उन्होंने कहा कि गौवंशों के रख-रखाव और उनके स्वास्थ्य के लिए नई तकनीकि से कार्य किया जा रहा है। सड़कों की खराब हालत को लेकर उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही पूरी सड़कों की जांच करायी जायेगी, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसके पहले नाराहट के ग्राम बरगौरा में बनाये गये हैलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तदोपरान्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां बुन्देलखण्ड का प्रसिद्ध राई-सैरा नृत्य, दिल-दिल घोड़ी नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। वहीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।