थाईलैंड। थाईलैंड के नोंग बुआ लाम फु में एक बंदूकधारी ने चाइल्ड केयर सेंटर में गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें कई बच्चों समेत 31 की मौत हो गई। फायरिंग की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था। जो सामने आया, इसे मारता चला गया। इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं। उनमें साफ दिख रहा है कि लोग फायरिंग से बचते दिख रहे हैं।