मोहम्मद जमाल
हसनगंजI क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान , में स्वच्छता का उपहार* कार्यक्रम के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी जी के निर्देशन में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निकाय में साफ सफाई, गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा आदि विषयों पर चर्चा की गयी । जिसमें लोगों को बताया गया घर से ही सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग करके ही दें।साथ-साथ सभी सफाई कर्मचारियों को यह निर्देश दिया नगर में स्वच्छता का पूर्ण रुप से ध्यान दिया जाए नगर में जहां भी गंदगी की जानकारी हो तुरंत सफाई कर्मचारी पहुंच कर साफ सफाई करें इस बैठक मे वार्ड सभासद एवं स्वच्छ वातावरण पोषण समिति के गणमान्य सदस्यो के साथ साथ कार्यालय कर्मचारी सहित आदि जनमानस उपस्थित रहेl