कटनी। श्री श्री 1008 सिद्ध पीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर समिति के तत्वाधानन में मारूति नंदन महायज्ञ एवं श्री रामकथा का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाना है। महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में निगम की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करानें के निर्देश दिए है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा उक्त धार्मिक आयोजन में नगर पालिक निगम कटनी की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे जाकर समस्त व्यवस्थाएं निर्धारित समय पर पूर्ण करानें हेतु निर्देशित किया है। जारी आदेशानुसार कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष साफ सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने, कार्यक्रम स्थल के पास विद्युत पोल्स में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था सहित नियमानुसार अनुमति प्रदान करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है।

Today Warta