कटनी। दीपावली पर्व के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो साथ ही फुटकर व्यवसायियों को भी व्यवसाय के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे इस हेतु अभी से स्थलों के चयन संबंधी समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। उक्त निर्देश महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा सायंकाल 4 बजे से आयोजित बाजार शाखा की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा बैठक के दौरान लिए गए निर्णय की जानकारी यातायात विभाग दी जाकर सुचारू यातायात हेतु आपसी समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैइक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं राजस्व समिति प्रभारी रमेश सोनी, बीना संजू बनर्जी की उपस्थिति रही। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा बैठक के दौरान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फुटकर लाई, बताशा, भगवान गणेश एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा सहित फूल माला एवं अन्य फुटकर व्यवसाय हेतु उचित स्थान का चयन के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गई। नागरिकों व फुटकर व्यवसायियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गोल बाजार में मूर्ति दुकानदारों, साधूराम स्कूल परिसर मे लाई बताशा की दुकान तथा चौपाटी परिसर में फूल माला की दुकानें हेतु स्थलों का चयन किया जाकर स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। फुटकर व्यवसाय हेतु चिन्हित स्थलों की जानकारी नागरिकों को हो सके इस हेतु वाहनों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश बैठक के दौरान दिए गए।
निगम की राजस्व आय में वृद्धि हेतु करें आवश्यक उपाय
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बैठक के दौरान राजस्व आय में वृद्धि हेतु निगम स्वामित्व की दुकानों की जानकारी, किराया राशि की सालाना डिमांड, कुल वसूली एवं बकाया राशि की जानकारी ली जाकर वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा बाजार बैठकी शुल्क एवं चौपाटी हेतु निर्धारित शुल्क से होने वाली सालाना आय की जानकारी प्रदाय किए जाने पर निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा वसूली का कार्य नवीन स्टॉफ से कराने तथा बाजार बैठकी हेतु नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर निगम सम्मिलन की बैठक में रखने के निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री धाकरे ने किराया वसूली की विस्तृत जानकारी तैयार कर अचल संपत्ति अंतरण नियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री पी.के.अहिरवार, प्र.सहा. यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री रवि हनोते, शैलेन्द्र प्यासी, विनोद सिंह चौहान बाजार शाखा प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Today Warta