सफीपुर। मुख्य अतिथि माननीय बम्बालाल दिवाकर जी विधायक सफीपुर के द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र अटवा पर किया गया मुख्य अतिथि माननीय बम्बालाल दिवाकर जी के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी खंड शिक्षा अधिकारी सफीपुर अनीता शाह के द्वारा बुके भेंट कर व निपुण भारत मिशन के लक्ष्य का प्रतीक चिन्ह भेंट कर माननीय विधायक जी का स्वागत किया गया सत्य प्रकाश द्विवेदी उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा बुके व प्रतीक चिन्ह देकर माननीय विधायक जी का स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी सफीपुर अनीता शाह के द्वारा कहा गया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीन तक आधारभूत भाषा एवं गणित की दक्षताओं के लक्ष्यों को सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर निपुण विद्यालय व निपुण ब्लॉक बनाना है
मुख्य अतिथि माननीय बम्बालाल दिवाकर जी के द्वारा कहा गया कि हमें शिक्षा से कोई समझौता नहीं करना है आप सभी निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण में जो भी सीख कर जा रहे हैं वह अपने विद्यालय के बच्चों को अवश्य पहुचाये माननीय विधायक जी के द्वारा बच्चों को गणित सिखाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र अटवा में माननीय बम्बालाल दिवाकर जी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और पेड़ की देखभाल के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गयी इस अवसर पर आशुतोष श्रीवास्तव महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अनूप मिश्रा देवेंद्र सिंह कुशवाहा अवनींद्र गौड़ मेहराज खां दीप्ति द्विवेदी सना फातिमा रामा शुक्ला कृष्ण चंद्र शुक्ला संजीव गौतम स्मिता त्रिपाठी कुलदीप शर्मा अभिषेक त्रिपाठी दीपिका शुक्ला संजय सिंह धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा शगुफ्ता खान राम शंकर यादव ज्योति शुक्ला अनूप कुमार मिश्रा सूरज कुमार गुप्ता गोविंद नारायण त्रिपाठी संदीप कुमार मेराज आलम दिव्या राठौर दीपिका सिंह माला गौतम अशोक कुमार रावत रचना देवी संध्या चौधरी दीप्ति द्विवेदी शैल प्रभादेवी नीलम रवि शिवेंद्र सिंह पवन कुमार शुभम पटेल जावेद खां शिवकुमार कुसुमलता मौर्या नीलू मिश्रा शालिनी अवस्थी अमित कुमार सोनी सोनकर सना फातिमा दीप्ति द्विवेदी अवधेश कुमार सुधीर कुशवाहा अगम कुमारी राहुल सिंह सतीश शर्मा कुमकुम संतोष कुमार राजवीर रामजी पांडे मौजूद थे।