देश

national

यह लगेगा जुर्माना.....दोपहिया वाहन चालक सिंगल हैं और हेलमेट नहीं पहना है तो 250 रुपए,

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश दुबे 

रायसेन बरेली l सुरक्षित यात्रा के लिए  बाइक चलाते समय हेलमेट को अपना साथी बनाएं। ऐसे आप सुरक्षित रहेंगे। हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद प्रशासन-पुलिस की हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाने की अनिवार्यता  से लागू हो चुका है । इसकी तैयारी प्रशासन ने कर ली है। प्लान के अनुसार चैकिंग पाइंट सार्वजनिक नहीं किए हैं। पुलिस की टीमें चौक-चौराहों पर वाहनों को रोककर जुर्माना के साथ समझाइश देगी। हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करेगी। बताते हैं कि एसपी विकाश कुमार शाहवाल रायसेन सिटी ट्रैफ़िक इंचार्ज दिनेश कुमार मर्सकोले ने सभी जिले के 20 थानों सहित ट्रैफिक थाना को तथा कलेक्टर अरविंद दुबे  ने जुड़े सभी विभागों के प्रमुखों को जिम्मेदारी दी है। कोई भी कर्मचारी बिना हेलमेट कार्यालय आता है या आवागमन करता है तो उससे भी जुर्माना ट्रेफिक-पुलिस जरिए वसूला जाएगा। देर रात तक पेट्रोलपंपों पर इसके आदेश नहीं पहुंच सके थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'