देश

national

गाजे-बाजे के बीच निकाली भव्य शोभायात्रा ,बाल्मीकि समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक लिया हिस्सा

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta




राकेश दुबे 

रायसेन। बरेली l  रविवार को शुभ योग में महर्षि बाल्मीकि समाज महापंचायत रायसेन के बैनर तले महर्षि महर्षि बाल्मीकि की जयंती श्रद्धाभक्ति एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई ।जयंती के उपलक्ष्य  में हर साल की तरह इस साल भी महर्षि बाल्मीकि की झांकी का चलसमारोह और शोभायात्रा बैंड बाजों और ढोलनगाड़ों के बीच निकाला गया ।जिसमें बाल्मीकि समाज की युवतियां और महिलाएं  युवक डीजे ढोलनगाड़ों की ताशों के बीच जमकर झूमे नाचे ।रायसेन शहर के प्रमुख मार्गों से यह चलसमारोह होता हुआ जो नगर के गवोईपुरा वार्ड नंबर 6 स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुआ।

ये रहे शोभायात्रा में आकर्षण के केंद्र......

 चलसमारोह के आगे- आगे युवा, बच्चे भगवा झंडे लहरा रहे थे ।वही बाल्मीकि समाज के बुजुर्ग सिर पर पगड़ी धारण किए हुए महर्षि वाल्मीकि के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर चल रही थी युवतियां।सबसे पीछे महिलाएं उसके पीछे सुसज्जित  के रथ में महर्षि ब बाल्मीकि महाराज चित्र की झांकी की सजावट की गई थी

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'