देश

national

बैंक ऋण के सयहोग से आपके विकास को रोल माँडल बनाना चाहते है : चेयरमैन बडौदा यूपी बैकं

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta




सरकार के योजनाओं संग ग्रामिणो को सशक्त बनाकर देश के विकास मे सहभागी बनाना हमारा लक्ष्य-द्रविंदर पाल चेयरमैन बडौदा यूपी बैकं

*नारीबारी में आयोजित वृहद चौपाल एवं ग्राहक गोष्ठी में महिलाओ संग क्षेत्रिय जनो की भारी सख्यां मे रही

 मौजूदगी

*चेयरमैन बडौदा यूपी बैकं से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बैंक और ग्राहको के बीच मौजूद दलालो से मुक्ती की बात रखीं

नारीबारी(प्रयागराज)। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्धारा संचालित छोटे-छोटे विभिन्न योजनाओं के तहत व्यापार करने हेतू बैंक आपको दस लाख रूपए तक का ऋण बिना जमीन गिरवी रखें देने को तत्पर है। कृषि ऋण हो या समूहो का ऋण सभी के माध्यम से हम गावं के लोगो को सशक्त बनाकर उत्थान करते हुए देश के विकास मे सहभागी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। उक्त बातें रविवार को सावित्री देवी बैजनाथ धर्मशाला सुरवल नारीबारी मे बड़ौदा यूपी बैंक के चेयरमैन अध्यक्ष द्रविन्दर पाल सिंह ग्रोवर ने वृहद चौपाल एवं ग्राहक संगोष्ठी के माध्यम सें भारी सख्यां मे उपस्थित महिलाओं,ग्राम प्रधानो क्षेत्रिय गणमान्यजनो को सम्बोधित करते हुए कही। द्रविन्दर पाल सिंह ग्रोवर ने आगे कहा आपके माध्यम से हम आपके गाँव का विकास कराते हुए और शसक्त बनाकर रोल माँडल बनाना चाहते है। वह तभी संभव होगा जब आप सभी लोगो का प्रयास नागरिको को जागरूकता हेतू होगा। जनता ऋण का सदउपयोग करके व्यापार को बढाऐगें और समय पर ऋण वापसी करेगें। केसीसी ऋण,वाहन,समूह ऋण आदि के जानकारी के साथ वीमा के सुरक्षा और लाभ के विषय मे वृस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। पत्रकारो के सवालों में ग्रामीणो के जागरुकता हेतू गाव-गावं शाखा प्रबधकं के माध्यम से चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बडौ़दा यूपी के चेयरमैन द्रविन्दर पाल सिंह ग्रोवर और क्षेत्रिय अधिकारियों से स्थानीय शाखा और ग्राहको के बीच दलालो के सक्रिय भूमिका को खतम करने की बात कही। जिस पर चेयर मैन ने कहा हमारा यही लक्ष्य है हम सीधे जनता से जुडे़। साथ ही विसंगतियो को जल्द दूर करने को कहा। कार्यक्रम को प्रयागराज के क्षेत्रिय प्रबंधक शुशील कुमार, क्षेत्रीय उप-प्रबंधक राम प्रसाद, जिला समन्वय अधिकारी प्रयागराज आशीष राय आदि ने संबोधित कर जनता के लाभो के बारें मे वृस्तृत रूप से बताया। आभार शाखा प्रबंधक नारीबारी धनंजय कुमार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम मे नारीबारी शाखा प्रबन्धक ऋण धीरेन्द्र प्रताप,सहायक प्रबंधक प्रियंका द्विवेदी,हेड़ कैशियर ज्ञानेंद्र सिंह,व्यापार संगठन के अध्यक्ष प्रदीप केसरवानी पिंटू आदि के साथ क्षेत्रिय प्रधान एवं भारी संख्या मे ग्रामिण महिलाएं उपस्थित रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'