राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा प्रयागराजI बारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलाव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आज तीसरे दिन कथावाचक उपेंद्र जी महाराज ने आज राम नाम की महिमा एवं अजीमलोपाख्यान का प्रसंग सुनाया जिसको सुनकर क्षेत्र से आए हुए श्रोता गण भाव विभोर हो गए महाराज जी ने अपने व्याख्यान में बताया कि कलयुग में भव से पार उतरने का केवल एक ही मार्ग है राम नाम संकीर्तन केवल राम का नाम लेने से ही मनुष्य संसार रूपी भाव से पार उतर जाता है कथा सुनने के लिए आसपास के सैकड़ों गांव की जनता मौजूद रहीI