राजेद्र प्रसाद मिश्रा
बारा प्रयागराज।पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे बिलादत (जन्मदिवस ) के मुबारक मौके पर अकीदतमंदों ने जश्न मनाया । आसपास के कई गांव के लोग एक साथ जमा होकर बारा खास के गलियों में जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। तहसील मुख्यालय सहित बस्तियों में जगह जगह स्टॉल लगाकर बड़े पैमाने पर खुशियों की मिठाइयां बांटी गईं। सरकार की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा के गगनभेदी नारे के साथ मोहम्मद साहब की शान में नात व मनकबत का नजराना पेश किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ने जुलूस में शामिल अकीदतमंदों का हौंसला बढ़ाया और स्वागत किया। इसी तरह से वापस जामा मस्जिद में आकर फतिहा खानी पड़ी और मुल्क हिन्दुस्तान में अमनो सुकून के लिए अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ मांगी गई। जामा मस्जिद के सदर हाफिज फिरदौस कादरी ने शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए लोगों से अपील की। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना आलमगीर, व हाफिज शकील अशरफी, मौलाना बदरुल हक, वसीम अहमद, रईस अहमद, जमील अहमद, कलीम अहमद, अनीस अहमद ,इदरीस अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद चांद, रसीद, सलीम, अर्जुन कुशवाहा , मो जावेद,आदि लोग उपस्थित रहे। वही जुलूस के साथ में उपस्थित पुलिस प्रशासन में क्षेत्राधिकारी संतलाल सरोज व थाना प्रभारी कमलेश कुमार उप निरीक्षक, विजय पांडे, केडी मौर्या, राजन यादव ,सहित दर्जनों पुलिस प्रशासन उपस्थित होकर जुलूसए मोहम्मदी को कामयाब किए।