देश

national

हालैंड हॉस्टल में रह रहे संदिग्ध छात्रों ने पिकअप वैन मालिक को रंगदारी के लिए बनाया बंधक, गाड़ी से लूटा 60 बोरी प्याज; एक गिरफ्तार

Monday, October 31, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हॉस्टल में रह रहे संदिग्ध छात्रों ने बीती रात लगभग 3 बजे पिकअप वैन में प्याज लाद कर प्रतापगढ़ जा रहे लोगों को रोक कर उनसे एक लाख की रंगदारी मांगी। न मिलने पर गाड़ी समेत मालिक और ड्राइवर को बंधक बनाकर 60 बोरी प्याज लूट लिया। सुबह पुलिस को सूचना मिली तो एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया की संदीप कुमार भारतीय अपने साथी प्रियांशु कुशवाहा के साथ पिकअप वैन में जसरा से प्रतापगढ़ जा रहे थे। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने रात लगभग 3 बजे कार सवार एक बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका।  वह हॉलैंड हॉल हॉस्टल के सामने रुके। बदमाशों ने उनसे एक लाख की रंगदारी मांगी । न देने पर उनको हॉस्टल ले जाकर बंधक बनाकर रखा और प्याज को सब्जी मंडी में उतरवाकर गाड़ी को उनके हवाले कर दिया। इसके साथ ही उनकी जेब में पड़े 11 हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित संदीप कुमार ने कर्नलगंज थाने में आकर मुकदमा लिखवाया । जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी कृष्ण कुमार पाल, 24, निवासी होलागढ़ को गिरफ़्तार कर उसके पास से लूटे गए रुपए और वारदात में इस्तेमाल हुई बुलेट ं४१ टाटा टियागो कार बरामद हुई है। ह्लएसएसपी—दिनांक 30.10.2022 को हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 बोरी लूटी गयी प्याज, 10 हजार रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त  दो वाहन बरामदह्व

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'