देश

national

अनुसेवक व अमीनो का अनशन व धरना ए.डी.एम.के आस्वाशन पर हुआ खत्म

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर| राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज सीजनल संग्रह अनुसेवकों व अमीनो के विनियमितिकरण की मांग को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अनशन व धरना शुरू कर दिया| धरना शुरू होते ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल से बार्ता कर जल्द ही विनियमितिकरण का आस्वाशन दिया| जिसके बाद अनशन व धरना समाप्त हो गया|   एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सीजनल अनुसेवक व अमीन लम्बे समय से रिक्त पदों पर विनियमितिकरण की मांग को लेकर बराबर आन्दोलन करते रहे है |  विनियमितिकरण न होने के कारण सदमे में अनुसेवक जगत प्रसाद  द्विवेदी की मृत्यु हो गयी है| सीजनल अमीन व अनुसेवक विनियमितिकरण न होने के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं|  वीरेन्द्र कुमार व जिला मंत्री  सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा की चयन समिति का गठन हुये दो वर्ष हो गये उसके बाद भी विनियमितिकरण नहीं हुआ। जबकि 17 अगस्त 2020 को निवर्तमान जिलाधिकारी ने बैठक कर विनियमितिकरण करने के लिए कार्यवृत जारी कर आस्वाशन दिया था। आज अनशन व धरना देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला मंत्री सुरेन्द्र मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बाजपेई, सतेन्द्र सिंह, अरविन्द रावत, राजेन्द्र सिंह,  गोविन्द कुमार आदि शामिल थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'