देश

national

सिस्टम की मौत! 2 घंटे तक बेटी के शव को कंधे पर लेकर एंबुलेंस के लिए भटकता रहा पिता

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



छतरपुर। मध्यप्रदेश से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है छतरपुर जिला अस्पताल में शव वाहन न मिलने से एक पिता अपनी बेटी को दो घंटे तक कंधे पर रखकर इधर उधर भटकता रहा और अंत में बस से बेटी का शव अपने गांव ले गया. ये सब उस राज्य में हुआ जहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को राज्य की बेटियों का मामा कहते हैं. दरअसल जिले के बिजाबर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजना के पाटन गांव में रहने वाले रामेश्वर की चार साल की बेटी प्रीति खेलते-खेलते नदी की मिट्टी में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे बिजाबर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल की OT में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. रामेश्वर एवं उसका साला प्रीति के शव को घर ले जाने के लिए 2 घंटे तक एंबुलेंस के लिए भटकता रहा लेकिन एंबुलेंस नसीब नहीं हुईI

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'