देश

national

ईद एवं वर्सी मेला पर्व पर नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र में चला विशेष सफाई अभियान

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta





कटनी ।मुस्लिम समुदाय के ईद एवं सिंधी समुदाय के वर्सी मेला पर्व को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश निगमायुक्तसत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रयास किए गए।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए रविवार प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था के दौरान मिशन चौक, छोटा मैदान, अंजुमन स्कूल परिसर, अहमद नगर मस्जिद, वार्ड क्र. 19 एवं वार्ड क्र. 20 स्थित मस्जिद सहित नगर की अन्य मस्जिदों एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों मे विशेष साफ-सफाई की जाकर चूने की लाइन डलवाई गई। उपनरीय क्षेत्र में आज से आयोजित होने वाले बर्सी मेला की व्यवस्थाओं के तहत माधवनगर गेट मुख्य मार्ग सहित उपनरीय क्षेत्र माधवनगर के विभिन्न मुख्य एवं अन्य मार्गो, मेला परिसर एवं समस्त पहुंच मार्गो, माधवनगर स्टेशन, मुडवारा स्टेशन के बाहर सहित मेला आयोजन के अन्य चिन्हित स्थलों के आसपास सफाई की जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई।  

नगर के मुख्य मार्गो स्टेशन रोड, झंडा बाजार, गोल बाजार, सुभाष चौक, मिशन चौक, बस स्टैंड परिसर, नदीपार मेन रोड, जालपा देवी मंदिर परिसर, आजाद चौक से जैन धर्मशाला मंदिर मुख्य मार्ग, जैन धर्मशाला परिसर, स्टेट बैंक तिराहा, झुरही पहुंच मार्ग कैलवारा अंडरब्रिज मार्ग, झरही स्थित जैन मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर मार्ग, विश्राम बाबा काली मंदिर परिसर, कचहरी चौराहा, भट्टा मोहल्ला, नई बस्ती, गायत्री नगर, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, राय कॉलोनी सहित नगर के अन्य स्थलों मे झाड़ू का कार्य कराया जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण कार्य किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'