देश

national

वर्सी पर्व में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सद्गुरु साहिबान जी की निकली भव्य शोभायात्रा

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta




।। हरे माधव दयाल की दया ।।

 कटनी ।माधवनगर मे प्रतिवर्षानुसार 9 एवं 10 अक्टूबर 2022, रविवार एवं सोमवार को पूरण संत सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी, सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी के दो दिवसीय वर्सी पर्व का भव्य आयोजन, हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की पावन सानिध्य में किया गया। माधवनगर, परमार्थ भक्ति का केंद्र, पुण्य भूमि है, जहाँ वर्सी पर्व पर हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के श्रीचरणों में गाँवों, नगरों-कस्बों एवं देश-विदेश के कोने-कोने से प्रेमी संगतों के विशाल हुजूम सतगुरु जी की अथाह रहमतें पाने आते हैं। वर्सी पर्व समस्त दुखों और चिंताओं से सभी को मुक्त करने वाला, रोम-रोम में सुखद आनंद का अनुभव कराने वाला यथार्थ परमार्थ का रूहानी महोत्सव है।

 वर्सी पर्व का शुभारंभ 09 अक्टूबर को प्रातः भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया जिसमें हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी पुष्पों से सुसज्जित सुन्दर रथ पर विराजमान हुए। सतगुरु साहिबान जी सभी संगतों पर प्रेमामयी दृष्टि कर रहे और संगतें सतगुरु दरस, सुहिणी मुस्कान से भरी दृष्टि पा आनंदमय हो झूमती हुई, हरे माधव-हरे माधव के जयघोष कर रही। रथ के आगे-आगे हरे माधव रूहानी बालसंस्कार सहित माधवनगर एवं अन्य शहरों के हरे माधव यूथ टीम के युवा एवं सिंधु नौजवान मण्डल के सेवादार विभिन्न लोक वेशभूषा को धारण किये हुए, सतगुरु जी के दीदार की खुशी में, आनंद मग्न हो शुक्राने भाव से लोक नृत्य कर रहे। बैण्डबाजों, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि एवं हरे माधव जयघोष के गुंजायमान के बीच सतगुरु साहिबान जी के आलौकिक श्री दर्शन से समस्त आभामण्डल आलोकित हो रहा। यह विशाल शोभायात्रा हरे माधव दरबार से प्रारंभ हो, बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने, हरे माधव सत्संग भवन मेें सुसज्जित भव्य पंडाल पर पहुँची। जहाँ आप सांईजी श्री आसन पर विराजमान हुए, नन्हें बाल-गोपालों ने श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर, श्री चरण वंदना की। हरे माधव भजन राग और धुनि के साथ वर्सी पर्व की रूपरेखा अनुसार प्रथम कार्यक्रम में माधवनगर एवं अन्य नगरों से आयी सभी संगतों ने सतगुरु रहमतें, आशीषें भर-भर पायी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'