भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में एक साल पहले 8 अक्टूबर 2021 को फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. दरसअल पुलिस को घटना के समय कोई सुराग नहीं मिला था, इसलिए एफएसएल जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था. अब पुलिस इस मामले जांच कर रही है
क्या है मामला: भोपाल के बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी संजीव सक्सेना बताया कि, "थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी जो कि नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. अपने परिवार के साथ रहती थी, परिवार में पिता के अलावा तीन बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है, जबकि उसकी मां का करीब 10 साल पहले निधन हो चुका है. इसमें सबसे बड़ी बहन की शादी ही चुकी है, पिछले साल 8 अक्टूबर 2021 को दूसरे नंबर की बहन कॉलेज और तीसरे नंबर की बहन रिश्तेदारी में इंदौर गई हुई थी. पिता के काम पर जाने के बाद छात्रा और छोटा भाई घर पर थे, जहां सुबह 11 बजे भाई मोहल्ले की झांकी देखने चला गया था. भाई जब कुछ देर बाद वह घर लौटा तो बहन फांसी के फंदे पर लटकी मिली, इसके बाद परिजन उसे फंदे से उतारकर पास के निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे एम्स भेज दिया गया, एम्स में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था."पुलिस को था शक इसलिये कराई थी एफएसएल जांच: मामले में पुलिस को शरू से ही शक था कि किशोरी के साथ कुछ गलत हुआ है, इसलिय वेजाइनल स्लाइड बनवाकर जांच के लिए भेजी गई थी. इसके बाद एफएसएल रिपोर्ट में मानव शुक्राणु की उपस्थिति पाई गई है, इसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है।