रायसेन। जिले के सिलवानी में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. राजमार्ग 44 पर ग्राम चिचौली के पास अज्ञात वाहन से बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक मृतक की पहचान हो गई है जबकि एक अन्य की पहचान की जा रही है.